Corona Vaccine: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने राज्य सरकारों को कोविशील्ड वैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध कराए जाने के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने इसे सरकारी संघवाद करार दिया है. जयराम रमेश ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'केंद्र सरकार कोविशील्ड के हर डोज के लिए 150 रुपये का भुगतान करना जारी रखेगी. राज्य सरकार को प्रति डोज 400 रुपए देने होंगे. यह सहकारी संघवाद (cooperative federalism) नहीं है. यह राज्य सरकारों की पहले से ही कमजोर माली हालत को और खस्ता कर देगा. हम एक देश, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के लिए एक कीमत की मांग करते हैं. '
कोरोनावायरस: बेवजह घूमने वालों पर सख्ती, नियम तोड़ने वालों को भेजा जा रहा अस्थाई जेल
Central Govt will continue to pay Rs 150 per dose for Covishield. State govts will now be charged Rs 400 a dose. This is not cooperative federalism. This will bleed dry the already reeling state finances. Atrocious!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 21, 2021
We demand One Nation, One Price for Centre & State governments. pic.twitter.com/YiOIWosNee
गौरतलब है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों के लिए अपने वैक्सीन 'कोविशील्ड' के दामों का ऐलान किया. कंपनी के अनुसार, राज्य सरकारें यह वैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज में खरीद पाएंगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए प्रति डोज 600 रुपए का भुगतान करना होगा. SII की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार को यह 150 रुपये प्रति डोज मिलती रहेगी. कंपनी ने इन दामों का ऐलान किया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से प्रारंभ करने का ऐलान किया है.
तिहाड़ जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद कोरोना पॉजीटिव, कल रात बिगड़ी थी तबीयत
सरकार ने कहा है कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीका लगवा सकेंगे. सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दे दी है. जिसके बाद अब इसके दामों का भी ऐलान किया गया है.
दिल्ली के CWG स्टेडियम में तैयार किया गया 465 बेड वाला कोविड केयर सेंटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं