विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

कांग्रेस ने विरोध जताते हुए जावड़ेकर का इस्तीफा मांगा

कांग्रेस ने विरोध जताते हुए जावड़ेकर का इस्तीफा मांगा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के इस्तीफे की मांग की। पार्टी का आरोप है कि जावड़ेकर ने दो दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के भाषण का नागपुर से सीधा प्रसारण दिखाने के लिए दूरदर्शन को मजबूर किया था।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को मध्य दिल्ली स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने दूरदर्शन कार्यालय की तरफ मार्च करने की कोशिश की।

लवली ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार दूरदर्शन को मजबूर कर रही है कि वह भगवाकरण के आरएसएस के एजेंडा का प्रसार करे। कांग्रेस पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी और हम सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के इस्तीफे की मांग करते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश जावड़ेकर, दूरदर्शन पर मोहन भागवत का भाषण, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, Congress Protest, Prakash Javdekar, Mohan Bhagwat Live On Doordarshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com