यह ख़बर 29 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोल-गेट मामले पर पीएम मिले अटार्नी जनरल से

खास बातें

  • कोल-गेट मामले पर पीएम मनमोहन सिंह ने अटार्नी जनरल जीई वाहनवती से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान इस मामले पर सरकारी पक्ष रखने के संबंध में चर्चा हुई। इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
नई दिल्ली:

कोल-गेट मामले पर पीएम मनमोहन सिंह ने अटार्नी जनरल जीई वाहनवती से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान इस मामले पर सरकारी पक्ष रखने के संबंध में चर्चा हुई। इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

इससे पहले, मामले की जांच को लेकर सरकार और सीबीआई आमने−सामने नज़र आईं थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में सीबीआई के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया था कि स्टेटस रिपोर्ट को कोर्ट में दायर करने से पहले किसी को नहीं दिखाया गया है। बाद में यह खबर आई कि कानून मंत्रालय और पीएमओ की तरफ से रिपोर्ट में कुछ फेरबदल की गई थी जिसपर सीबीआई को कोर्ट में जवाब देना है।