मुंबई धमाकों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पुलिस से बात करने के लिए 15 मिनट तक छटपटाते रहे। ऐसा फोन नेटवर्क जाम होने की वजह से हुआ।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई धमाकों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पुलिस से बात करने के लिए छटपटाते रहे। एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि फोन नेटवर्क जाम होने से 15 मिनट इंतज़ार करना पड़ा। मुंबई में बुधवार को हुए सीरियल धमाकों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण 15 मिनट तक पुलिस से बात नहीं कर सके। एनडीटीवी से खास बातचीत में चव्हाण ने ये खुलासा करते हुए कहा कि धमाकों के बाद फोन लाइन और नेटवर्क जाम हो गया था। आत्मघाती हमले की आशंका के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि ऐसा लगता तो नहीं है लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता। बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बयान पर चव्हाण ने कहा कि इंसानियत पर हुए इस हमले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। आडवाणी ने कहा था कि ये खुफिया नाकामी नहीं बल्कि सरकार की नीतियों का नतीजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पृथ्वीराज चव्हाण, 15 मिनट, जाम