विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

इस दिन जारी होगा Karnataka II PUC Supplementary का रिजल्‍ट, karresults.nic.in पर करें चेक

स्‍टूडेंट्स कर्नाटक डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर Karnataka II PUC supplementary exam result 2017' लिंक पर क्‍लिक कर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

इस दिन जारी होगा Karnataka II PUC Supplementary का रिजल्‍ट, karresults.nic.in पर करें चेक
कर्नाटक डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन (DPUE) सेकेंड ईयर प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC II) या 12वीं क्‍लास के सप्लीमेंट्री एग्‍जाम का रिजल्‍ट 26 या 27 जुलाई 2017 को जारी कर सकता है. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट
- कर्नाटक डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद 'Karnataka II PUC supplementary exam result 2017' लिंक पर क्‍लिक करें.
- अगले पेज पर अपना रोल नंबर डाले और सब्‍मिट करें.
- सब्‍मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर होगात्र
- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट
results.nic.in
pue.kar.nic.in 
karresults.nic.in

सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम का आयोजन
बता दें कि कर्नाटक बोर्ड की तरह हर बोर्ड मुख्य परीक्षा में पास होने से थोड़ा सा दूर रह जाने वाले उम्मीदवारों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करता है. वहीं कर्नाटक बोर्ड 10वीं परीक्षा के बाद 11वीं और 12वीं के स्थान पर पीयूसी-1 और पीयूसी-2 का आयोजन करता है.

द डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन कर्नाटक ने पहले प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC)-II परीक्षा का आयोजन किया था और इस परीक्षा में सफल नहीं होने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए एक और मौका दिया, जिससे उनका एक साल बच सके. अब बोर्ड इस परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है.

9 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी मुख्‍य परीक्षाएं
पीयूसी मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 27 मार्च के बीच किया था और इस परीक्षा में 684247 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस परीक्षा के रिजल्ट मई में जारी कर दिए गए थे और एक-दो विषय में पास ना हो सके उम्मीदवार सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए पास होने की कोशिश करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karnataka II PUC Supplementary Exam, Karnataka II PUC Supplementary Exam 2017, DPUE, PUC II, Karresults.nic.in, Karresults.nic.in PUC Result, Karresults.nic.in Sslc Result, कर्नाटक डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन, सेकेंड ईयर प्री यूनिवर्सिटी कोर्स, सप्लीमेंट्री एग्‍जाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com