विज्ञापन
This Article is From May 20, 2017

CBSE 2017: इस तारीख को जारी हो सकते हैं 12वीं के नतीजे

सीबीएसई ने एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की. इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं.

CBSE 2017: इस तारीख को जारी हो सकते हैं 12वीं के नतीजे
Education Result
नई दिल्‍ली: एग्‍जाम सीजन के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो सकता है. बता दें कि बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 27 मई को जारी होगा. वहीं इसके दो दिन बाद 10वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी किया जाएगा.

इस साल कठिन सवाल पर नहीं मिलेगा ग्रेस अंक
सीबीएसई ने एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की. इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं. मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे. हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा.
मार्च में हुआ था 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन
उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के कारण इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं लेट से शुरू हुई थीं. 10वीं क्‍लास की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं.

इस बार 10वीं क्‍लास की परीक्षा में कुल 16,67,573 छात्र हिस्‍सा ले रहे हैं.
इस साल सीबीएसई की दसवीं क्‍लास की बोर्ड परीक्षा में 8,86,506 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 15.73 प्रतिशत अधिक थी. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्‍यादा थी. देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा दस और 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Result, Result 2017, CBSE, Cbse 10th Result, CBSE 12th Result, CBSE Result 2017, सीबीएसई, सीबीएसई 12वीं कक्षा रिजल्ट, सीबीएसई एग्‍जाम, सीबीएसई 12वीं परीक्षा, सीबीएसई रिजल्‍ट