विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2012

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, उफनती नदियों में 31 लोग बहे

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तरकाशी में बाढ़ आ गई है, जिसमें 31 लोगों के बह जाने की खबर है। 110 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। भागीरथी नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है।
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भरथू असीगंगा इलाके में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। उत्तरकाशी में बाढ़ आ गई है, जिसमें 31 लोगों के बह जाने की खबर है। असी जल विद्युत परियोजना में लगे 19 कर्मचारी गंगा में बह गए हैं, जबकि 110 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। यहां कई पुल बह गए हैं और प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित करते हुए आईटीबीपी को राहत कार्यों के लिए बुलाया है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को बादल फटने से गंगोत्री नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा बह गया। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में भेज दिया गया है। बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के रास्ते बंद हैं और यात्रा को रोक दिया गया है। गंगोत्री पहुंचे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cloud Burst In Uttarkashi, Cloud Burst In Uttarakhand, उत्तरकाशी में बादल फटा, उत्तराखंड में बादल फटा