विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

"क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं?", यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए SC में दायर PIL पर बोले CJI

यूक्रेन में फंसे छात्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. CJI एन वी रमना ने कहा कि छात्रों के हालात पर हमें भी बुरा लग रहा है. लेकिन हम क्या कर सकते हैं ?

यूक्रेन में फंसे छात्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है

नई दिल्ली:

रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. अब भी वहां पर सैकड़ों छात्र फंसे हुए हैं. इस बीच, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. CJI एन वी रमना ने कहा कि छात्रों के हालात पर हमें भी बुरा लग रहा है. लेकिन हम क्या कर सकते हैं ? क्या हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कह सकते हैं कि युद्ध को रोक दें. दरअसल, कश्मीर के एक वरिष्ठ वकील ने CJI की बेंच के सामने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी.  

उन्होंने बताया कि 213 छात्र अभी भी यूक्रेन- रोमानियां बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर छात्राएं हैं. उनके पास पैसे भी खत्म हो चुके हैं. ऐसे में केंद्र को उनकी मदद करने और वापस लाने को कहा जाए.

यूक्रेन में भारतीय विद्यार्थियों को बंधक बनाए जाने की कोई ख़बर नहीं : रूस के आरोप के बाद भारत 

CJI ने कहा कि हम इसमें क्या कर सकते हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश कुछ नहीं कर रहे हैं. छात्रों के हालात पर हमें भी बुरा लग रहा है. लेकिन हम क्या कर सकते हैं ? क्या हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कह सकते हैं कि युद्ध को रोक दें. फंसे छात्रों के मुद्दे पर अटार्नी जनरल के साथ सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा. वहीं इस मामले को लेकर अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. CJI ने मामले की जानकारी दी. CJI ने याचिकाकर्ता छात्रा का ब्योरा मांगा. AG को कहा कि वो इसका ब्योरा नोट कराएं. याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि याचिकाकर्ता यूक्रेन में मेडिकल की छात्रा है. 250 छात्र फंसे हैं. रोमानिया बॉर्डर से उनको निकाला नहीं जा रहा है. वो यूक्रेन बॉर्डर पर हैं उनको रोमानियां जाने की इजाजत नहीं है. 

AG ने कहा कि पीएम ने पुतिन से बात की है. एक मंत्री को रोमानियां भेजा गया है. सरकार सब कुछ  कर रही है. CJI ने कहा कि अपने ऑफिस को बोलिए कि कुछ करें. याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार हंगरी से छात्रों को वापस ला रही है और यह छात्र रोमेनिया पर फसे हुए हैं, वहां पर अभी बॉर्डर नहीं पर किया है. AG ने कहा कि भारत सरकार आने केंद्रीय मंत्रियों को छात्रों को निकालने के लिए भेजा है, रोमेनिया में केंद्रीय मंत्री हैं.सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कहा कि रोमानिया बॉर्डर पर फंसे छात्रों को निकालने के लिए कदम उठाएं. सीजेआई ने AG को कहा कि कुछ अच्छे के लिए कदम उठाएं. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की प्रति के साथ विशेष मैसेंजर को AG ऑफिस भेजा. 

ये भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War Live: रूसी सेना यूक्रेन में मचा रही है भीषण तबाही, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान, हमले में 498 रूसी सैनिकों की मौत

यूक्रेन में फंसे रहे यूपी के 161 छात्र-छात्राओं को सरकार ने उनके घर पहुंचाया

Russia-Ukraine War: रूस ने तेज की कीव में बमबारी, कई शहरों पर कब्जे का दावा : 10 अहम बातें

ये भी देखें-पूर्वी यूक्रेन को कब्‍जाने के लिए रूस कर रहा युद्ध? जानिए भीषण जंग को लेकर क्‍या कहते हैं जानकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com