विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2019

सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा- जजों को अपनी आजादी बनाए रखने के लिए मौन रहना चाहिए

सीजेआई रंजन गोगोई ने मीडिया को इंटरव्यू देने के मुद्दे पर बयान दिया.

सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा- जजों को अपनी आजादी बनाए रखने के लिए मौन रहना चाहिए
सीजेआई रंजन गोगोई
  • कड़वा सच यादों में रहना चाहिए:रंजन गोगोई
  • जजों को अपनी आजादी बनाए रखने के लिए मौन रहना चाहिए: गोगोई
  • प्रेस मेरे कार्यकाल के दौरान दयालु रहा:गोगोई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सीजेआई रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) ने मीडिया को इंटरव्यू देने के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'जबकि वकीलों को बोलने की स्वतंत्रता है, बेंच को स्वतंत्रता का प्रयोग करते समय मौन बनाए रखने के लिए न्यायाधीशों की आवश्यकता होती है. कड़वा सच यादों में रहना चाहिए. मैंने एक ऐसे संस्थान से ताल्लुक रखा है जिसकी ताकत जनता के भरोसे और विश्वास में है. जजों को अपनी आजादी बनाए रखने के लिए मौन रहना चाहिए. इसका मतलब ये नहीं कि वो बोलेंगे नहीं लेकिन उन्हें कार्य से संबंधी जरूरतों पर चुप रहना चाहिए. सीजेआई ने कहा, 'प्रेस मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे कार्यालय और संस्थान के लिए दयालु रहा है.'

सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला केस को 7 जजों की संविधान बेंच के पास भेजा

उन्होंने कहा, 'संस्थान के लिए कठोर समय में प्रेस के सदस्यों ने झूठी खबरों को रोकने के लिए परिपक्वता और विवेक का प्रदर्शन किया. मैं एक-एक से मीटिंग में शामिल होने में असमर्थ हूं, जिसे उम्मीद है कि आप स्वीकार करेंगे. यह हमारे संस्थान और जजों  की आवश्यकता नहीं है कि वो प्रेस के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचें. बल्कि, ऐसे मामलों को असाधारण स्थिति का प्रतीक होना चाहिए जो इस मानदंड के अपवाद होते हैं.'

अयोध्या मामले पर बांग्लादेश में वायरल हो रहा है 'CJI को लिखा PM मोदी का फेक लेटर'

बता दें कि सीजेआई गोगोई आज शाम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हाईकोर्ट और निचली अदालतों से बात करेंगे. 650 हाईकोर्ट के जजों और 16500 न्यायिक अधिकारियों को गोगोई संबोधित करेंगे. सीजेआई इस संबोधन के जरिए कड़ी मेहनत का संदेश देने की कोशिश करेंगे जिससे जल्द न्याय दिया जा सके. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com