विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2020

चिराग पासवान ने पिता के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लेने पर पीएम और गृह मंत्री अमित शाह को कहा, 'थैंक्‍यू'

चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद. कल और आज में कई बार प्रधानमंत्रीजी ने पापा का हाल जानने के लिए फ़ोन पर बात की. पापा के इलाज में लगे डॉक्टरों से भी प्रधानमंत्रीजी ने बात की

चिराग पासवान ने पिता के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लेने पर पीएम और गृह मंत्री अमित शाह को कहा, 'थैंक्‍यू'
पिता रामविलास पासवान के साथ चिराग पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उनके पिता के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PMi Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धन्‍यवाद दिया है. गौरतलब है कि एलजेपी के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) इस समय इटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं और दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में उनका इजाज चल रहा है. चिराग ने एक ट्वीट में लिखा, 'गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी का पापा की तबियत के लिए फ़िक्रमंद रहने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.अभी कुछ दिनपूर्व तक उनकी खुद की तबियत ठीक नहीं थी लेकिन उसके बावजूद मेरे प्रति स्नेह दर्शाने के लिए धन्यवाद.'

बिहार में NDA की तरफ से CM पद की उम्मीदवारी पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, कही ये बात...

एक अन्‍य ट्वीट में चिराग ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद. कल और आज में कई बार प्रधानमंत्रीजी ने पापा का हाल जानने के लिए फ़ोन पर बात की. पापा के इलाज में लगे डॉक्टरों से भी प्रधानमंत्रीजी ने बात की.इस घड़ी में साथ में खड़े रहने के लिए प्रधानमंत्री जी का सहृदय धन्यवाद.'

चिराग के अनुसार, उनके पिता को रूटीन चेकअप के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, कोरोना महामारी के कारण इसमें देर हुई है. गौरतलब है कि चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए रविवार को एक पत्र जारी किया था. इस पत्र में पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के स्वास्थ्य का जिक्र किया गया था. पत्र के मुताबिक, राम विलास पासवान आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और बीमारी से लड़ रहे हैं. चिराग पासवान ने बेहद मार्मिक रूप में लिखे पत्र में कहा कि आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए नहीं तो मैं अपने आपको माफ नहीं कर पाऊंगा.

कृषि कानून पर पीएम मोदी का विपक्ष पर पलटवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com