प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
महाराष्ट्र में सूखा राहत के लिए विदेशी सरकार से मदद मिल रही है। भारत के पड़ोसी देश चीन ने महाराष्ट्र के सोलापुर में सूखा राहत के लिए मदद दी है। सोलापुर महानगरपालिका को चीन सरकार ने 30 लाख रुपये देकर सूखा राहत कामों में अपना योगदान किया है।
डॉ द्वारकानाथ कोटणीस की याद में सहायता
चीन के कौन्सुल जनरल झेंग झियॉन ने मदद का ऐलान किया। राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह सूचना दी गई है। चीनी सरकार की यह मदद डॉ द्वारकानाथ कोटणीस की याद में है। सोलापुर महान फिजीशियन डॉ कोटणीस का गांव है। दूसरे विश्वयुद्ध में डॉ कोटणीस ने चीन में जाकर काफी सेवा की थी। चीन उनके प्रति अपनी संवेदना जताना चाहता है।
चीन ने अपनी तरफ से मदद की राशि देते हुए स्पष्ट किया है कि यह गांव में पानी सप्लाई में मदद के लिए दी गई राशि है। इसका इस्तेमाल हैंडपम्प और 50 बोरवेलों की खुदाई के लिए होगा।
डॉ द्वारकानाथ कोटणीस की याद में सहायता
चीन के कौन्सुल जनरल झेंग झियॉन ने मदद का ऐलान किया। राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह सूचना दी गई है। चीनी सरकार की यह मदद डॉ द्वारकानाथ कोटणीस की याद में है। सोलापुर महान फिजीशियन डॉ कोटणीस का गांव है। दूसरे विश्वयुद्ध में डॉ कोटणीस ने चीन में जाकर काफी सेवा की थी। चीन उनके प्रति अपनी संवेदना जताना चाहता है।
चीन ने अपनी तरफ से मदद की राशि देते हुए स्पष्ट किया है कि यह गांव में पानी सप्लाई में मदद के लिए दी गई राशि है। इसका इस्तेमाल हैंडपम्प और 50 बोरवेलों की खुदाई के लिए होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं