विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2020

चीन ने हर समझौते के खिलाफ उकसाने वाली कार्रवाई की : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय पक्ष बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण तरीक़े से LAC के मुद्दे सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध

चीन ने हर समझौते के खिलाफ उकसाने वाली कार्रवाई की : विदेश मंत्रालय
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

भारत-चीन सीमा क्षेत्र के हालिया घटनाक्रमों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि चीन के सैनिकों ने उकसाने वाली कार्रवाई की. उन्होंने न सिर्फ़ 29-30 अगस्त की रात में बल्कि जब सैन्य स्तर की बात चल रही थी, 31 अगस्त को, तब भी उकसाने वाली कार्रवाई की. हर समझौते के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई.

श्रीवास्तव ने कहा कि हमने चीन के सामने कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर बात रखी है. उन्हें कहा है कि अपने फ्रंटलाइन ट्रुप पर लगाम लगाएं, अनुशासित करें ताकि वे इस तरह की उकसाने वाली कार्रवाई न करें.

उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण तरीक़े से LAC के मुद्दे सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. चीन से भी इस पर ईमानदारी से काम की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: