चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा की बेंच नई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए नया रोस्टर सार्वजनिक कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में यह नया रोस्टर 5 फरवरी यानी सोमवार से लागू होगा. बता दें कि यह रोस्टर सिर्फ अब से नये मामलों पर लागू होगा. यह रोस्टर मामलों की श्रेणी के हिसाब से बनाया गया है.
इस रोस्टर के मुताबिक, चीफ जस्टिस की बेंच के पास जनहित याचिका, आपराधिक मामले, चुनाव संबंधी याचिका, जांच आयोग संबंधी, कोर्ट की अवमानना से संबंधित याचिका, सामाजिक न्याय , संवैधानिक नियुक्तियों से संबंधित मामले होंगे.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में दूसरे नंबर के जज जस्टिस जे चेलामेश्वर की बेंच के पास आपराधिक, श्रम, टैक्स , भूमि अधिग्रहण, सिविल, सामान्य पैसों के मामले, न्यायिक अधिकारियों से जुड़े मामले, भूमि अधिनियम संबंधी मामले, समुंद्री कानून आदि रहेंगे.
यह भी पढ़ें - जज लोया मौत केस पर कांग्रेस सख्त, कहा- जज के दो करीबियों की भी हुई संदिग्ध मौत
उधर, तीसरे नंबर के जज जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच के पास कोर्ट की अवमानना, धार्मिक मामले, पर्सनल लॉ, बैंकिंग, सरकारी ठेके, आपराधिक, श्रम, टैक्स , भूमि अधिग्रहण, सिविल, सामान्य पैसों के मामले, न्यायिक अधिकारियों से जुड़े मामले, भूमि अधिनियम संबंधी मामले, समुंद्री कानून आदि होंगे.
चौथे नंबर के जज जस्टिस मदन बी लोकुर की बेंच के पास वन के संक्षण के मामले, भूमि, जल, पेड़, पैरामिलेट्री फ़ोर्स, सेना, धार्मिक मामले आदि होंगे और पांचवें नंबर के जज जस्टिस कुरियन के पास श्रम, रेंट एक्ट, फैमिली लॉ, पर्सनल लॉ व धार्मिक मामले आदि रहेंगे.
गौरतलब है कि चार वरिष्ठ जजों द्वारा 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेस कर केसों के बंटवारे को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद अब चीफ जस्टिस ने ये रोस्टर जारी किया है.
VIDEO: 4 जजों के साथ फिर बैठे CJI: सूत्र
इस रोस्टर के मुताबिक, चीफ जस्टिस की बेंच के पास जनहित याचिका, आपराधिक मामले, चुनाव संबंधी याचिका, जांच आयोग संबंधी, कोर्ट की अवमानना से संबंधित याचिका, सामाजिक न्याय , संवैधानिक नियुक्तियों से संबंधित मामले होंगे.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में दूसरे नंबर के जज जस्टिस जे चेलामेश्वर की बेंच के पास आपराधिक, श्रम, टैक्स , भूमि अधिग्रहण, सिविल, सामान्य पैसों के मामले, न्यायिक अधिकारियों से जुड़े मामले, भूमि अधिनियम संबंधी मामले, समुंद्री कानून आदि रहेंगे.
यह भी पढ़ें - जज लोया मौत केस पर कांग्रेस सख्त, कहा- जज के दो करीबियों की भी हुई संदिग्ध मौत
उधर, तीसरे नंबर के जज जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच के पास कोर्ट की अवमानना, धार्मिक मामले, पर्सनल लॉ, बैंकिंग, सरकारी ठेके, आपराधिक, श्रम, टैक्स , भूमि अधिग्रहण, सिविल, सामान्य पैसों के मामले, न्यायिक अधिकारियों से जुड़े मामले, भूमि अधिनियम संबंधी मामले, समुंद्री कानून आदि होंगे.
चौथे नंबर के जज जस्टिस मदन बी लोकुर की बेंच के पास वन के संक्षण के मामले, भूमि, जल, पेड़, पैरामिलेट्री फ़ोर्स, सेना, धार्मिक मामले आदि होंगे और पांचवें नंबर के जज जस्टिस कुरियन के पास श्रम, रेंट एक्ट, फैमिली लॉ, पर्सनल लॉ व धार्मिक मामले आदि रहेंगे.
गौरतलब है कि चार वरिष्ठ जजों द्वारा 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेस कर केसों के बंटवारे को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद अब चीफ जस्टिस ने ये रोस्टर जारी किया है.
VIDEO: 4 जजों के साथ फिर बैठे CJI: सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं