यह ख़बर 03 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भारत के 'ओसामा' को गिरफ्तार करो : चिदंबरम

खास बातें

  • गृहमंत्री चिदंबरम ने एनडीटीवी से कहा है कि पाक सरकार भारत के इस ओसामा को तत्काल गिरफ्तार करे।
Islamabad:

जो अमेरिका ने अपने मोस्ट वांटेड अपराधी के साथ किया वह भारत अपने मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के साथ कर पाएगा। ओबामा की तरह दाऊद को भी पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है। गृहमंत्री चिदंबरम ने एनडीटीवी से कहा है कि पाक सरकार भारत के इस ओसामा को तत्काल गिरफ्तार करे। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दाऊद खुला घूम रहा है। दाऊद बिल्कुल वैसे ही पाकिस्तान में पनाह पाए हुए है जैसे कि लादेन रहता था। हर बार भारत सरकार दाऊद को पाकिस्तान से मांगती है लेकिन उसकी गुहार फेल हो जाती है। दाऊद कराची के क्लिफ्टन इलाके में बैठा है लेकिन पाकिस्तान उसकी मौजूदगी तक से इनकार कर देता है। वैसे दाऊद को पकड़ने के लिए हमारी सरकार कितनी संजीदा है वो दाऊद के ऊपर रखी गई इनामी रकम से ही पता चल जाती है जो महज 15 लाख रुपये है। वहीं लादेन पर अमेरिका ने 125 करोड़ रुपये इनाम रखे थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com