यह ख़बर 25 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मैं केबल की भर्त्सना करता हूं : चिदंबरम

खास बातें

  • केबल के मुताबिक चिदंबरम ने कहा था, अगर केवल दक्षिण और पश्चिम :भाग: होते तो भारत कहीं अधिक वृद्धि दर हासिल करता।'
New Delhi:

उत्तर भारत के खिलाफ गृह मंत्री पी चिदंबरम के कथित बयान पर संसद में शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ और उनके इस्तीफे की मांग की गई। लेकिन चिदंबरम ने संसद के बाहर विकीलीक्स दावों की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस केबल को महत्व देकर उसे प्रतिष्ठा नहीं दी जानी चाहिए। संसद के दोनों सदनों में चिदंबरम अपने इस कथित बयान के लिए भाजपा, सपा और राजद सदस्यों का निशाना बने कि यदि केवल दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से होते तो भारत कहीं ज्यादा तरक्की करता। भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच सपा, राजद, भाजपा और शिवसेना सहित कुछ दलों के सदस्यों ने चिदंबरम की बख्रास्तगी की मांग की। संसद के बाहर चिदंबरम ने इस बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, केबल :विकीलीक्स: को प्रतिष्ठित मत बनाइये लेकिन यदि आप टिप्पणी चाहते हैं तो मैं केबल की भर्त्सना करता हूं। हिन्दू अखबार ने विकीलीक्स खुलासे के हवाले से कहा है कि चिदंबरम ने अमेरिकी राजदूत से बातचीत के दौरान कहा था, अगर केवल दक्षिण और पश्चिम :भाग: होते तो भारत कहीं अधिक वृद्धि दर हासिल करता, क्योंकि देश के शेष भागों ने इसे :वृद्धि: रोक रखा है। चिदंबरम के कथित बयान पर हुए हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक 45 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी और बाद में भी सामान्य कामकाज नहीं हो सका, जिससे सदन की बैठक को निर्धारित समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों ही सदनों में सदस्यों ने चिदंबरम की कथित टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। निचले सदन में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि चिदंबरम ने देश का गृहमंत्री होने के बावजूद राष्ट्रीय एकता के खिलाफ टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सबसे गंभीर बात यह है कि चिदंबरम ने एक विदेशी राजदूत से यह बात कही है। गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर उनकी पार्टी के सदस्यों ने नारेबाजी की। सपा सदस्यों का भाजपा सांसदों ने भी समर्थन करते हुए चिदंबरम पर हमला बोला हालांकि, उस समय चिदंबरम सदन में मौजूद नहीं थे। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सदस्यों को यह कह कर शांत कराने की कोशिश की कि विकीलीक्स की विषयवस्तु पर यकीन नहीं किया जाना चाहिए। राज्यसभा में सपा के राम गोपाल यादव ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि चिदंबरम ने अपनी टिप्पणियों से देश का अपमान किया है। इससे देश की एकता खतरे में पडती है। उन्हें अपना बयान तत्काल वापस लेना चाहिए। बीजद, जद यू और राजद सांसदों ने यादव की बात का समर्थन किया। उप सभापति के रहमान खान ने हालांकि कहा कि विकीलीक्स की विषयवस्तु की प्रामाणिकता पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com