विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

चतरा में पत्रकार की हत्या मामला : टीपीसी उग्रवादियों ने रंगदारी न देने पर किया मर्डर

चतरा में पत्रकार की हत्या मामला : टीपीसी उग्रवादियों ने रंगदारी न देने पर किया मर्डर
अखिलेश प्रताप की फाइल फोटो
रांची: झारखंड के चतरा में पत्रकार अखिलेश प्रताप की हत्या के मामले में पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है कि रंगदारी न देने पर टीपीसी उग्रवादियों ने पत्रकार की हत्या की है।

सात लाख रुपये रंगदारी मांगी गई
पत्रकार से सात लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिसे देने से इनकार करने पर पत्रकार की हत्या कर दी गई। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि शूटर और मास्टरमाइंड अब भी गिरफ़्त से दूर हैं।

हत्या में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल बरामद
हत्या में इस्तेमाल बाइक और तीन मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतक पत्रकार राजपुर थाना क्षेत्र में डीवीसी की ठेकेदारी करते थे और इसी को लेकर उनसे रंगदारी मांगी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, अखिलेश प्रताप, टीपीसी उग्रवादी, पत्रकार की हत्या, Jharkhand, Akhilesh Pratap, TPC, Journalist Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com