विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

जासूसी मामला: वायुसेना अधिकारी अरुण मारवाह के खिलाफ चार्जशीट दायर

दिल्ली पुलिस ने भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर करके उस पर पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील दस्तावेज लीक करने का आरोप लगाया है.

जासूसी मामला: वायुसेना अधिकारी अरुण मारवाह के खिलाफ चार्जशीट दायर
प्रतीकात्मक इमेज
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर करके उस पर पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील दस्तावेज लीक करने का आरोप लगाया है. समझा जाता है कि अंतिम रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि गत फरवरी में गिरफ्तार किये गए ग्रुप कैप्टन अरूण मारवाह ने इंटरनेट मैसेंजर व्हाट्सऐप के जरिये एक महिला को गोपनीय दस्तावेज लीक किये. 

यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं हनीट्रैप के शिकार, जासूसी के आ चुके हैं अब तक ये 6 मामले

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत की अदालत ने अंतिम रिपोर्ट पर 24 अप्रैल को संज्ञान लेने का निर्णय किया है. सरकारी गोपनीयता कानून (ओएसए) के तहत सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. अदालत सूत्रों ने बताया कि आरोप पत्र सरकारी गोपनीयता कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया गया है. एजेंसी ने कहा कि मारवाह ने महिला से गत वर्ष दिसम्बर में फेसबुक के जरिये दोस्ती की थी. मारवाह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है.

VIDEO: जासूसी करने के मामले में एक और शख्स गिरफ्तार
एजेंसी ने कहा कि जांच अभी भी जारी है और वह इसकी जांच कर रही है कि क्या मारवाह एक व्यापक जासूसी गिरोह का हिस्सा है. उसने यह भी कहा कि वह इस मामले में एक पूरक आरोपपत्र दायर कर सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
जासूसी मामला: वायुसेना अधिकारी अरुण मारवाह के खिलाफ चार्जशीट दायर
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com