विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

स्कूल के पाठ्यक्रम में विकलांगता पर अध्याय जल्द : प्रकाश जावड़ेकर

स्कूल के पाठ्यक्रम में विकलांगता पर अध्याय जल्द : प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि युवाओं के बीच अशक्तता के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इस मुद्दे के बारे में उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए जल्द ही स्कूली पाठ्यक्रमों में इस पर अध्याय शामिल किए जाएंगे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिव्यांगों के लिए वैश्विक पहुंच सुविधा के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए यहां आयोजित बाइकर्स की एक रैली में जावड़ेकर ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से शैक्षणिक संस्थानों को दिव्यांगों की पहुंच लायक बनाया जाएगा।

इंडिया गेट से रवाना की गई इस रैली में शहर के अग्रणी बाइकर्स समूहों ने हिस्सा लिया। इस रैली का आयोजन दिव्यांग लोगों से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरुकता फैलाने के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाए गए अभियान के तहत किया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश जावड़ेकर, विकलांगता, Prakash Javadekar, Disability, स्कूली पाठ्यक्रम, School Curriculam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com