विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

" कांग्रेस में बदलाव अब टाला नहीं जा सकता": पार्टी की करारी हार पर बोले शशि थरूर

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. यूपी से लेकर गोवा तक 5-0 का रिजल्ट रहा. पंजाब में तो उसने सत्ता ही गंवा दी. पार्टी के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जैसे धुरंधर भी हार गए.  

Election Results 2022: शशि थरूर ने कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया दी

नई दिल्ली:

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. यूपी से लेकर गोवा तक 5-0 का रिजल्ट रहा. पंजाब में तो उसने सत्ता ही गंवा दी. पार्टी के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी हार गए.  केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस अगर अपना भाग्य बदलना चाहती है तो वो अब बदलाव को टाल नहीं सकती. उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं की तरह परिवर्तन का समर्थन किया है. वो पार्टी की आधिकारिक लाइन से भी हटते नजर आए कि हार के लिए नेतृत्व को जिम्मेदार नहीं ठहराना है. शशि थरूर ने कहा कि जिस किसी को भी कांग्रेस पर भरोसा है, वो इन विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखकर आहत है. यह समय है कि हम भारत के विचार को मजबूत करें, जिसके लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है और जो सकारात्मक एजेंडा वो देश के सामने रखती आई है.

इसके लिए सांगठनिक नेतृत्व में इस तरह बदलाव की जरूरत है, जिससे विचारों को दोबारा पैदा किया जा सके और लोगों को आकर्षित किया जा सके. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि बदलाव को अब टाला नहीं जा सकता-अगर हमें सत्ता पानी है. हालांकि इस मांग के साथ उन्होंने अगले ही ट्वीट में बीजेपी पर निशाना भी साधा. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने भी कहा कि हार तो हार है और इसका कोई भी औचित्य नहीं ठहराया जा सकता. वोट शेयर, मामूली हार से अंतर जैसी बातों से इसे सही नहीं ठहराया जा सकता. हमें जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए और विफलता की वजहों पर सोचना चाहिए. यही पहला कदम होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com