विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

‘कश्मीर फाइल्स’ को बढ़ावा देकर कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रहा केंद्र : महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय केंद्र ‘‘जानबूझकर उन्हें अलग कर रहा है.’’

‘कश्मीर फाइल्स’ को बढ़ावा देकर कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रहा केंद्र : महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने 'द कश्मीर फाइल्स' के बहाने केंद्र पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष  और जम्मू कशमीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र जिस आक्रामक तरीके से ‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म का प्रचार कर रहा है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार' बना रहा है, उससे उसकी ‘गलत मंशा' स्पष्ट हो जाती है.

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय केंद्र ‘‘जानबूझकर उन्हें अलग कर रहा है.''

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘जिस तरह भारत सरकार आक्रामक रूप से ‘कश्मीर फाइल्स' को बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, इससे उनकी मंशा स्पष्ट होती है.''

विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित तथा जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है. इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: