विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला- 'सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी सरकारों को गिराने की हो रही साजिश'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.

ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला- 'सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी सरकारों को गिराने की हो रही साजिश'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का केंद्र सरकार पर हमला.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. ममता बनर्जी ने BJP नीत NDA सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों एवं धन बल का इस्तेमाल करके विपक्ष शासित राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराने के प्रयास के लिए 'साजिश रच' रही है. बनर्जी 'शहीद दिवस' पर तृणमूल कांग्रेस की एक ऑनलाइन रैली को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने परोक्ष तौर पर BJP की तरफ इशारा करते हुए घोषणा की कि पश्चिम बंगाल 'बाहरी' नहीं बल्कि उसके अपने लोगों द्वारा शासित किया जाता रहेगा. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने बंगाल को संसाधनों से वंचित किया है और कहा है कि जनता राज्य के साथ किये गए अन्याय के लिए उसे उचित जवाब देगी.

ममता बनर्जी सरकार की शिकायत बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृहमंत्री अमित शाह से की

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार द्वारा बंगाल की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों और धनबल का इस्तेमाल करके एक षड्यंत्र रचा जा रहा है. भाजपा देश की अब तक की तोड़फोड करने वाली सबसे बड़ी पार्टी है.' उन्होंने कहा, 'जब देश कोविड-19 महामारी से लड़ने में व्यस्त है, भाजपा मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान और पश्चिम बंगाल की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने में व्यस्त है.'

ममता बनर्जी का हमला- 'BJP के मुखपत्र से अधिक खतरनाक ढंग से काम कर रहे हैं राज्यपाल'

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजराती मूल की ओर इशारा करते हुए राजस्थान में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'गुजरात को सभी राज्यों पर शासन क्यों करना चाहिए? संघीय ढांचे की क्या जरूरत है? एक राष्ट्र-एक पार्टी प्रणाली बना दें.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे देश में 'भय का माहौल' व्याप्त है. बनर्जी ने लोगों से कहा कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को वोट दें.

CBSE कोर्स से लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता जैसे चैप्‍टर हटाने से ममता 'दीदी' नाराज, कहा-हम इस पर...

उन्होंने कहा, 'राज्य पर बाहरी और गुजरात के लोग नहीं बल्कि बंगाल के लोग शासन करेंगे. हमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि भाजपा के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए.' तृणमूल कांग्रेस 1993 में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ बनर्जी के नेतृत्व में एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत की याद में हर साल 21 जुलाई को 'शहीद दिवस' रैली आयोजित करती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com