विज्ञापन
This Article is From May 22, 2021

कोविड: 'इंडियन वैरिएंट' शब्द के इस्तेमाल पर केंद्र की सख्त चेतावनी, कंटेंट हटाने के निर्देश, एडवायजरी जारी

केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोविड- 19 का इस तरह का कोई वैरिएंट नहीं है. सरकार की ओर से कहा गया है कि WHO ने B.1.617 वैरिएंट के साथ 'इंडियन वैरिएंट' नहीं जोड़ा है. इसलिए इसे इंडियन वैरिएंट कहना गलत है.

कोविड: 'इंडियन वैरिएंट' शब्द के इस्तेमाल पर केंद्र की सख्त चेतावनी, कंटेंट हटाने के निर्देश, एडवायजरी जारी
केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोविड- 19 का इस तरह का कोई वैरिएंट नहीं है.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के 'इंडियन वैरिएंट' शब्द के इस्तेमाल पर चेतावनी जारी की है और सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए एडवाइज़री जारी की है. इसके साथ ही सरकार ने सभी पक्षों से 'इंडियन वैरिएंट' शब्द  के इस्तेमाल किए गए कंटेंट को जल्द हटाने को कहा है. इसके साथ ही कहा कि इस तरह का कोई वैरिएंट नहीं है.

केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए भी एडवाइजरी जारी की है और 'इंडियन वैरिएंट' के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी देते हुए 'इंडियन वैरिएंट' इस्तेमाल किए गए कंटेंट को जल्द से जल्द हटाने को कहा है. सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के 'इंडियन वैरिएंट' के कई देशों में फ़ैलने की गलत खबर ऑनलाइन फैलाई जा रही है. 

वैक्सीन पर SII के दावे से सवालों के घेरे में सरकार? ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए देश ने कसी कमर, 10 बातें

केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोविड- 19 का इस तरह का कोई वैरिएंट नहीं है. सरकार की ओर से कहा गया है कि WHO ने B.1.617 वैरिएंट के साथ 'इंडियन वैरिएंट' नहीं जोड़ा है. इसलिए इसे इंडियन वैरिएंट कहना गलत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com