कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार (Rajeev Kumar) के लिए मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. राजीव कुमार सारदा चिट फंड मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के समन से बच रहे हैं. एजेंसी ने उनकी जगह का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सीबीआई में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया, 'हम जल्द से जल्द जांच में शामिल होने के लिए राजीव कुमार के ठिकाने या उनकी जगह का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित कर रहे हैं.' जांच एजेंसी की कार्रवाई पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त के तीन समनों की उपेक्षा किए जाने के बाद की गई है. यह समन राजीव कुमार को सीबीआई द्वारा शुक्रवार से भेजे गए हैं.
Central Bureau of Investigation is constituting a special team to trace the location and whereabouts of former Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar, to join the investigation at the earliest. pic.twitter.com/sH3xenW2r4
— ANI (@ANI) September 17, 2019
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मंगलवार को सीबीआई के कोलकाता में साल्ट लेक कार्यालय में पेश होने में विफल रहे. सूत्र ने कहा कि सीबीआई ने सोमवार को कुमार को मंगलवार को अपने समक्ष सुबह 10 बजे पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वह फिर से एजेंसी के समक्ष पेश होने में विफल रहे. कुमार को एजेंसी के समक्ष शनिवार व सोमवार को भी पेश होने के लिए कहा गया था.
सारदा घोटाले में पूछताछ के लिए CBI के दफ्तर नहीं पहुंचे पूर्व कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार
सूत्र ने बताया कि जांच एजेंसी ने रविवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को दो पत्र भेजकर उनसे कुमार की छुट्टी का कारण व उनके ठिकाने के बारे में पूछा था. उन्होंने कहा, 'डीजीपी कार्यालय ने सीबीआई के संदेश से कुमार को अवगत कराया और एजेंसी के समक्ष पेश होने के समन के बारे में भी बताया.' एजेंसी ने यह कदम कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा सारदा चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण को वापस लिए जाने के बाद उठाया है. अदालत ने राजीव कुमार को 30 मई को अंतरिम संरक्षण दिया था.
VIDEO: ममता बनर्जी के करीबी पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को CBI का समन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं