अरुणाचल में दुर्घटना में मृत जवानों के शव बोरियों और गत्तों में लपेटकर लाए गए थे.
नई दिल्ली:
‘कॉफिनगेट’ नाम से जाने जा रहे मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गुरुवार को कहा कि कानपुर में सेना के एक गोदाम में पड़े बॉडी बैग तथा ताबूत सौंपने की मांग से जुड़ी सेना की याचिका के संबंध में उसकी कोई भूमिका नहीं है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सेना ने गोदाम में पड़े 900 से अधिक बॉडी बैग और 150 ताबूत उसे जल्द सौंपने की मांग की है. दोनों चीजें 1999 में खरीदी गई थीं और चार लाख डॉलर की घूस के आरोपों और उसके बाद हुई सीबीआई जांच के मद्देनजर ये बॉडी बैग और ताबूत गोदाम में पड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें : दुर्घटना में मृत सैनिकों के शव प्लास्टिक की बोरियों में लपेटे जाने पर लोगों में आक्रोश
अधिकारी के अनुसार सीबीआई की अदालत में सुनवाई के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल के लिए केवल एक ताबूत और एक बॉडी बैग जब्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: राखी बांधने बैठी थीं बहनें, घर आए शहीद भाइयों के ताबूत
पिछले सप्ताह सात जवानों के शव प्लास्टिक के बोरियों में लपेटे जाने और गत्तों में रखे जाने की तस्वीर सामने आई थीं जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था. बीते शुक्रवार को तवांग में एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से इन जवानों की मौत हो गई थी.
(इनपुट भाषा से)
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सेना ने गोदाम में पड़े 900 से अधिक बॉडी बैग और 150 ताबूत उसे जल्द सौंपने की मांग की है. दोनों चीजें 1999 में खरीदी गई थीं और चार लाख डॉलर की घूस के आरोपों और उसके बाद हुई सीबीआई जांच के मद्देनजर ये बॉडी बैग और ताबूत गोदाम में पड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें : दुर्घटना में मृत सैनिकों के शव प्लास्टिक की बोरियों में लपेटे जाने पर लोगों में आक्रोश
अधिकारी के अनुसार सीबीआई की अदालत में सुनवाई के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल के लिए केवल एक ताबूत और एक बॉडी बैग जब्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: राखी बांधने बैठी थीं बहनें, घर आए शहीद भाइयों के ताबूत
पिछले सप्ताह सात जवानों के शव प्लास्टिक के बोरियों में लपेटे जाने और गत्तों में रखे जाने की तस्वीर सामने आई थीं जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था. बीते शुक्रवार को तवांग में एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से इन जवानों की मौत हो गई थी.
(इनपुट भाषा से)