प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
सीबीआई ने डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआई) के एक प्रोजेक्ट मैनेजर और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन पर घटिया किस्म की गिट्टी की आपूर्ति की कथित तौर पर इजाजत देकर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाने का आरोप है.
आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. रेल मंत्रालय के तहत आने वाले डीएफसीसीआई की जिम्मेदारी समर्पित फ्रेड गलियारों की योजना तैयार करने, उनके विकास, निर्माण, देखरेख और संचालन की है.
यह भी पढ़ें : जालौन में गिट्टी से भरा डंपर झोपड़ी पर पलटा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
घटिया किस्त की गिट्टी की आपूर्ति की जानकारी मिलने पर बीते वर्ष अगस्त में सीबीआई ने राजस्थान के सीकर जिले में तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण किया था. तीनों स्थानों से नमूने लिए गए थे जो घटिया पाए गए थे.
(इनपुट भाषा से)
आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. रेल मंत्रालय के तहत आने वाले डीएफसीसीआई की जिम्मेदारी समर्पित फ्रेड गलियारों की योजना तैयार करने, उनके विकास, निर्माण, देखरेख और संचालन की है.
यह भी पढ़ें : जालौन में गिट्टी से भरा डंपर झोपड़ी पर पलटा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
घटिया किस्त की गिट्टी की आपूर्ति की जानकारी मिलने पर बीते वर्ष अगस्त में सीबीआई ने राजस्थान के सीकर जिले में तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण किया था. तीनों स्थानों से नमूने लिए गए थे जो घटिया पाए गए थे.
(इनपुट भाषा से)