विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2020

सीबीआई ने यूपी में बसपा विधायक से जुड़ी कंपनी के कई ठिकानों पर छापे मारे, लोन घोटाले का मामला

सीबीआई ने लखनऊ ,गोरखपुर और नोएडा में गंगोत्री इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर छापे मारे, कंपनी बीएसपी विधायक विनय तिवारी से जुड़ी है

सीबीआई ने यूपी में बसपा विधायक से जुड़ी कंपनी के कई ठिकानों पर छापे मारे, लोन घोटाले का मामला
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

सीबीआई (CBI) ने सोमवार को यूपी (UP) में गंगोत्री इंटरप्राइजेज (Gangotri Enterprises) के कई ठिकानों पर छापे मारे (Raids)  हैं. कई जिलों में छापामारी की कार्रवाई की गई है. सीबीआई ने यह कार्रवाई लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा में की है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज बीएसपी (BSP) विधायक विनय तिवारी (Vinay Tiwari) से जुड़ी बताई जाती है. इस कंपनी पर 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है. सीबीआई की टीम की छापेमारी अभी जारी है.

सीबीआई ने यूपी में गंगोत्री इंटरप्राइजेज के गोरखपुर, नोएडा और लखनऊ के ठिकानों पर रेड की बड़ी कार्रवाई की. बताया जाता है कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज पर बैंक लोन हड़प करके दूसरी जगह निवेश करने का आरोप है. यह कंपनी हरिशंकर तिवारी के बेटे बसपा विधायक विनय तिवारी से सम्बंधित है. 

उधर हाथरस केस में सीबीआई की टीम अलीगढ़ में छानबीन कर रही है. सीबीआई की टीम अलीगढ़ जेल पहुंची है. वहां जेल में बंद चार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सीबीआई की एक टीम अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज पहुंची है जहां डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता को हाथरस के बाद इसी अस्पताल में लाया गया था.

सीबीआई की टीम ने जब से जांच संभाली है तब से पीड़िता के परिवार वालों से ही लगातार पूछताछ की जा रही थी. लेकिन अब जांच का दायरा आरोपियों की तरफ बढ़ा है. इन सबके बीच एक चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू भी सामने आया था, जिससे सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com