विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2011

आदर्श घोटाले के सिलसिले में सीबीआई के छापे

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुम्बई की आदर्श को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में हुए घोटाले के संदर्भ में मंगलवार सुबह मुम्बई, पुणे और दिल्ली में छापे मारे। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, "दिल्ली, मुम्बई और पुणे में छापे मारे जा रहे हैं।" ज्ञात हो कि दक्षिण मुम्बई के पॉश कुलाबा इलाके में स्थित 13 मंजिली इस इमारत में फ्लैट हथियाने को लेकर राजनीतिज्ञों व नौकरशाहों के बीच सांठगांठ के आरोपों को सामने आने के बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। इस इमारत के फ्लैट्स मूल रूप से कारगिल युद्ध के शहीदों की विधवाओं और युद्धवीरों के लिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदर्श घोटाले, सीबीआई, छापे