विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

कैमरे में कैद : पंजाब के संगरूर में दर्जन भर लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई की

कैमरे में कैद : पंजाब के संगरूर में दर्जन भर लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई की
संगरुर:

पंजाब के संगरूर ज़िले के एक गांव में एक परिवार की महिलाओं के साथ बदसलूकी और उनकी पिटाई का मामला सामने आया है।

मामला शनिवार का है, जब क़रीब 12 लोग विधवा राजिन्दर कौर के घर में घुसे और मारपीट की, जिसमें राजिन्दर कौर की बेटियों को काफी चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि राजिन्दर कौर अपनी चार बेटियों के साथ रहती हैं। कुछ रिश्तेदार उनके मकान पर जबरन कब्ज़ा करना चाहते हैं। परिवार का आरोप है कि पहले भी उनके साथ दो बार इस तरह की जोर-ज़बरदस्ती की गई थी, लेकिन पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद पीड़ित परिवार ने सबूत इकट्ठा करने के लिए अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया और ये पूरा वाकया कैमरे में क़ैद हो गया। फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। परिवार का आरोप है कि सरपंच के दबाव में पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की। सरपंच सत्तारुढ़ अकाली दल का क़रीबी बताया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला की पिटाई, घर में घुसे बदमाश, संगरूर, कैमरे में कैद, Family Beaten Up, Sangroor, Caught On Camera, Woman Beaten Up
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com