New Delhi:
कैश फॉर वोट मामले में दिल्ली पुलिस ने दूसरी चार्जशीट दायर कर दी है। पहली चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह पर पूरे मामले की साजिश रचने का आरोप लगाया था लेकिन दूसरी चार्जशीट में ये कहा गया है कि अमर सिंह पर आरोप साबित करने के लिए सबूत नहीं हैं। इस चार्जशीट में बीजेपी सांसद अशोक अर्गल का नाम नहीं है क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष ने अभी तक उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुमति नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब तक इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि सांसदों को दिए गए पैसे आखिर आए कहां से? पुलिस ने दिल्ली, गुड़गांव और कर्नाटक के 10 बैंको में 10 लाख से ज्यादा के सभी लेन-देनों की जांच की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैश फॉर वोट, चार्जशीट, पैसों का स्रोत