कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24-परगना जिले में सोमवार को एक कार और बस की टक्कर हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जिले के बैरकपुर उपखंड में कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर हुई।
पुलिस आयुक्त (बैरकपुर) नीरज कुमार सिंह ने बताया, पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी मृतक कार सवार थे। उन्होंने बताया, बस चालक फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मरने वाले सभी नदिया जिले के राणाघाट शहर के निवासी थे।
इस हादसे में बस में सवार 20 यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा जा रही थी।
पुलिस आयुक्त (बैरकपुर) नीरज कुमार सिंह ने बताया, पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी मृतक कार सवार थे। उन्होंने बताया, बस चालक फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मरने वाले सभी नदिया जिले के राणाघाट शहर के निवासी थे।
इस हादसे में बस में सवार 20 यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा जा रही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं