तस्वीरें WWF-इंडिया के सौजन्य से
शिलॉन्ग:
बेहद शर्मिले माने जाने वाले स्नो लेपर्ड या हिम तेंदुए को सिक्किम में पहली बार कैमरे में कैद किया जा सका है, जो एक बहुत बड़ी खुशख़बरी है। ये तस्वीर उत्तरी सिक्कम में ली गई, जिस इलाके में स्नो लेपर्ड्स पाए जाते है।
स्नो लेपर्ड्स बिग कैट परिवार के चार बड़े सदस्यों में गिन जाते हैं जो ऊंचे हिमालय में मिलते हैं। बेहद नर्म फरों की वजह से इनका अवैध शिकार होता रहा है जिसकी वजह से इनकी वजूद पर खत्म सा हो गया। ऐसे में उनकी मौजूदगी के पहले सबूत बेहद अहम माने जा रहे हैं।
WWF-इंडिया को उनकी मौजूदगी को लेकर ये पहले सबूत हैं, जब उनकी तस्वीरें लेने में कामयाबी हासिल हुई है। अभी तक उनकी कुल संख्या के बारे में कोई पक्की जानकारी हासिल नहीं हो सकी।
स्नो लेपर्ड्स बिग कैट परिवार के चार बड़े सदस्यों में गिन जाते हैं जो ऊंचे हिमालय में मिलते हैं। बेहद नर्म फरों की वजह से इनका अवैध शिकार होता रहा है जिसकी वजह से इनकी वजूद पर खत्म सा हो गया। ऐसे में उनकी मौजूदगी के पहले सबूत बेहद अहम माने जा रहे हैं।
WWF-इंडिया को उनकी मौजूदगी को लेकर ये पहले सबूत हैं, जब उनकी तस्वीरें लेने में कामयाबी हासिल हुई है। अभी तक उनकी कुल संख्या के बारे में कोई पक्की जानकारी हासिल नहीं हो सकी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं