केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की जहां पंद्रह साल पुराना कांग्रेस एनसीपी गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कल इस्तीफा दे दिया था।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरहाजिरी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की संक्षिप्त बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश करने का निर्णय किया गया। राज्य में पंद्रह अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस से गठबंधन टूटने और एनसीपी द्वारा राज्य सरकार से समर्थन वापस ले लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कल इस्तीफा दे दिया था जिसे राज्यपाल विद्यासागर राव ने आज स्वीकार कर लिया। राज्यपाल ने केन्द्र को भेजी अपनी रिपोर्ट में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं