विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

पंजाब के बठिंडा में बनेगा नया एम्स, कैबिनेट ने दी मंजूरी

पंजाब के बठिंडा में बनेगा नया एम्स, कैबिनेट ने दी मंजूरी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: कैबिनेट ने एक अहम फैसले में पंजाब के बठिंडा में एक नया एम्स सेटअप करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। नया एम्स प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाया जाएगा।

पंजाब में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी
यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ता जा रही है। बठिंडा में प्रस्तावित एम्स में 750 बेड वाले एक अस्पताल का निर्माण भी किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 925 करोड़ रुपए के खर्च का प्रावधान है।

चार साल में होगा पूर्ण
नए एम्स को अगले चार साल में स्थापित करने का फैसला लिया गया है। पिछले हफ्ते कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक नया एम्स स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, बठिंडा, एम्स, एम्स बनेगा, केंद्र सरकार, कैबिनेट बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Punjab, Bathinda, AIIMS, Central Government, Cabinet Approval, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com