CAA Protest: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

CAA Protest: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत- फाइल फोटो

खास बातें

  • भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
  • उन्हें भीड़ को भड़काने के लिए गिरफ्तार किया गया
  • इस मामले में 15 लोगों को पहले ही गिरफ्तार
नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. शुक्रवार को दरियागंज में हुई हिंसा मामले में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया. चंद्रशेखर आजाद को जामा मस्जिद से हिरासत में लिया गया. उन्हें भीड़ को भड़काने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने सभी को शांति भंग और दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए लोग ज्यादातर सीलमपुर और जाफराबाद इलाके के रहने वाले हैं.

CAA Protest: नागरिकता कानून के विरोध में बिहार बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें VIDEO

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पथराव करने के आरोप में भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग गाजियाबाद के शहीद नगर के रहने वाले हैं. शुक्रवार शाम दरियागंज डीसीपी ऑफिस के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी गई थी. जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया था. कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. दरियागंज हिंसा मामले में गिरफ्तार 15 लोगों को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. जिन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब कोई हिरासत में नहीं है. 

वहीं, गाजियाबाद के चार थानों (साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर और कोतवाली थाना) में 3600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अब तक 66 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल शुक्रवार को लोनी और मुरादनगर में पुलिस पर पथराव हुआ था, उसी मामले में केस दर्ज हुए हैं.

CAA Protest: यूपी के रामपुर में हिंसक हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने फेंके पत्थर तो पुलिस ने बरसाई लाठियां, इंटरनेट सेवा बंद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को जामा मस्जिद से हिरासत में लिया था. कुछ देर बाद आजाद हिरासत से गायब हो गए. शुक्रवार शाम अचानक से आजाद जामा मस्जिद पहुंच गए और भाषण देने लगे. जामा मस्जिद के शाही इमाम लाउडस्पीकर से भीड़ को जाने के लिए कहा. देर रात पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों से जाने के लिए कहा. पुलिस ने कहा कि यह धर्मिक स्थल है, यहां प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. बीती रात तकरीबन 3 बजे आजाद को पुलिस ने इसी इलाके से एक बार फिर हिरासत में लिया है.