विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2015

बजट में बस कंपनियों, आयकरदाताओं पर जोर : चिदंबरम

बजट में बस कंपनियों, आयकरदाताओं पर जोर : चिदंबरम
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर सिर्फ कंपनियों और आयकरदाताओं को खुश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट राजकोषीय परीक्षण, समानता और बढ़ती असमानता की कसौटी पर विफल रहा है।

चिदंबरम ने एक बयान में कहा, 'अगर कोई पूछता है कि बजट से कौन खुश है, मुझे शक है कि इनमें केवल कंपनी और आयकरदाता (3.5 करोड़) ही होंगे। इसमें उन बाकी बड़े तबकों, खासकर गरीबों के लिए क्या बचा है, जो राहत की ओर सरकार की तरफ नजर टिकाए रहते हैं?'

पूर्व यूपीए सरकार और संयुक्त मोर्चा सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा, 'आयकरदाताओं को कुछ राहत मिल सकती है, अन्य सभी पर उत्पाद शुल्क और सेवा कर का बोझ पड़ेगा।' उन्होंने कहा कि तीन फीसद राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को एक साल आगे खिसकाने का कोई औचित्य नहीं है।

चिदंबरम ने कहा, 'इसीलिए राजकोषीय परीक्षण पर वित्त मंत्री अरुण जेटली विफल रहे हैं।' जेटली ने 2015-16 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.9 प्रतिशत रखने तथा 2017-18 तक इसे 3 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा, जबकि पहले इसे 2016-17 तक पूरा करने का लक्ष्य था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम बजट 2015, बजट 2015, अरुण जेटली, वित्त मंत्री, बजट भाषण, पी चिदंबरम, Budget 2015, Arun Jaitley, Finance Minister, Budget Speech, P Chidamabaram