 
                                            प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                फिरोजपुर: 
                                        सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाक सीमा पर आज (रविवार) तड़के दो पाकिस्तानी घुसपैठियों समेत चार तस्करों को मार गिराया। उनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया। इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा बरामद किया गया।
के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ के 191 बटालियन के जवानों ने पक्की सूचना के आधार पर घात लगाकर बैठे थे, तभी तड़के करीब एक बजकर 45 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर के मेहंदीपुर सीमा चौकी के निकट कुछ हरकत देखी।
 
जब पाक के तस्कर बाड़ के अंदर आने कोशिश करने लगे तब बीएसएफ के जवानों ने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन उल्टे तस्करों ने बीएसएफ पर ही फायरिंग शुरू कर दी। अपने बचाव में बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। ये घटना बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर हुआ। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान चल रहा है। गौरतलब है पिछले महीने पठानकोट पर हुए आतंकी हमले पर बीएसएफ पर उंगुली उठी थी कि सीमा पार कर आतंकी पठानकोट में आए थे।
इसके बाद 21 जनवरी को गुरदासपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया था और दो पाकिस्तानी वापस भाग गए थे। अब लगता है अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाइएलर्ट पर है और वो कोई ढ़िलाई देने के मूड में नहीं है।
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ के 191 बटालियन के जवानों ने पक्की सूचना के आधार पर घात लगाकर बैठे थे, तभी तड़के करीब एक बजकर 45 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर के मेहंदीपुर सीमा चौकी के निकट कुछ हरकत देखी।

जब पाक के तस्कर बाड़ के अंदर आने कोशिश करने लगे तब बीएसएफ के जवानों ने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन उल्टे तस्करों ने बीएसएफ पर ही फायरिंग शुरू कर दी। अपने बचाव में बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। ये घटना बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर हुआ। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान चल रहा है। गौरतलब है पिछले महीने पठानकोट पर हुए आतंकी हमले पर बीएसएफ पर उंगुली उठी थी कि सीमा पार कर आतंकी पठानकोट में आए थे।
इसके बाद 21 जनवरी को गुरदासपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया था और दो पाकिस्तानी वापस भाग गए थे। अब लगता है अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाइएलर्ट पर है और वो कोई ढ़िलाई देने के मूड में नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
