विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2018

ब्रिटिश अधिकारियों ने भारत को दी जानकारी, यूके में रह रहा है पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी

ब्रिटेन के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी भारत को उपलब्ध कराई गई है

ब्रिटिश अधिकारियों ने भारत को दी जानकारी, यूके में रह रहा है पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी
नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इन दिनों यूके में हैं. ब्रिटेन के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी भारत को उपलब्ध कराई गई है. राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने बताया. सदन में जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि नेशनल सेंट्रल ऑफ मैनचेस्टर ने भारतीय एजेंसियों को यह जानकारी दी है कि नीरव मोदी यूके में है. उन्होंने बताया कि अगस्त में सीबीआई और ईडी के जरिए सरकार ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अपील की थी. जिस पर ब्रिटेन सरकार विचार कर रही है. 

मेहुल चोकसी ने कोर्ट से कहा- 41 घंटे सफर करके भारत नहीं आ सकता, ED पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया

बता दें कि नीरव मोदी को ढूंढ़ने के लिए जून 2018 में विदेश मंत्रालय ने कई यूरोपीय देशों को खत लिखकर मदद मांगी थी. हालांकि, जून में ही एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया था कि नीरव लंदन में अपने ज्वेलरी स्टोर के ऊपर स्थित फ्लैट में रह रहा है. 

PNB घोटाला : सीबीआई ने बैंक अधिकारियों समेत 10 को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि नीरव मोदी जनवरी 2018 में पीएनबी घोटाले के खुलासे के पहले ही विदेश चला गया था. इस मामले पर सरकार की भी खासी किरकिरी हुई थी. इस घोटाले का खुलासा फरवरी 2018 में हुआ था. घोटाले की शुरुआत 2011 में मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस की एक शाखा से हुई थी. 2011 से लेकर 2018 के बीच हजारों करोड़ की राशि विदेशी खातों में भेजी गई.  

Video: कैसे बड़े क़र्ज़दार हो जाते हैं देश से फ़रार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com