विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

असम में ट्रेन के डिब्बे से सात किलो का शक्तिशाली बम बरामद

असम में ट्रेन के डिब्बे से सात किलो का शक्तिशाली बम बरामद
गुवाहाटी से आए विशेषज्ञों ने बम को नाकाम किया
रांगिया (असम):

असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले में आज ट्रेन के एक डिब्बे से सात किलोग्राम का शक्तिशाली बम बरामद किया गया।

रांगिया सब डिविजन के केंदुकोना रेलवे थाने के अंतर्गत अप लुमडिंग-कामख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को एक डिब्बे के शौचालय के सामने एक तौलिया से लपेटा हुआ एक प्लास्टिक बैग और उसमें से निकलते तार नजर आए।

उन्होंने तुरंत ही केंदुकोना स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना और वहां पर ट्रेन को रोका गया। ट्रेन की पूरी जांच करने के लिए यात्रियों से उतर जाने को कहा गया।

असम पुलिस के श्वान दस्ते के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बम को हटाया गया। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी से बम विशेषज्ञों की एक टीम बम को निष्क्रिय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, ट्रेन में बम, रांगिया जिला, लुमडिंग-कामख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस, Assam, Bomb In Train, Rangia District