विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2014

मॉडल से बलात्कार करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार सराफ गिरफ्तार

मॉडल से बलात्कार करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार सराफ गिरफ्तार
फाइल फोटो
मुंबई:

फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर 23 वर्षीय एक मॉडल से बलात्कार करने और उस पर हमला करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार सराफ को आज गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, सराफ ने गुरुवार शाम पीड़िता को मुंबई में अंधेरी स्थित अपने घर में बुलाया था, जहां उसने मॉडल के सिर पर बीयर के एक बोतल से वार किया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इंदर कुमार ने उसका यौन उत्पीड़न किया, जिसने उसे बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं दिलाने का वादा किया था।

पुलिस ने बताया कि कुमार और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच गुरुवार शाम अपने घर में तीखी बहस हुई थी। इसके बाद पल्लवी वर्सोवा पुलिस थाना गईं, जहां उसने अपने पति पर किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इंदर कुमार भी पुलिस थाना पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ मामले को सुलझा लिया और घर लौट गए।

पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक हरिशचंद्र पारमले ने बताया, 'इसके बाद पीड़िता को चीजें स्पष्ट करने के लिए अभिनेता के आवास में बुलाया गया। लेकिन, स्थिति काबू से बाहर हो गई और आरोपी ने पीड़िता पर बीयर के एक बोतल से वार कर दिया।' पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इंदर कुमार ने वांटेड, मां तुझे सलाम, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बागी और मासूम जैसी फिल्मों में काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदर कुमार सराफ, फिल्म अभिनेता इंदर कुमार, बलात्कार, मुंबई, Mumbai, Inder Kumar Shroff, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com