विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

हुजी का ईमेल आया था किश्तवाड़ से

जम्मू: दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट के एक दिन बाद जांचकर्ताओं को पता चला है कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाला हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (हुजी) का ईमेल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से भेजा गया था। डीजीपी कुलदीप खोड़ा ने बताया, हम दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में भेजे गए ई-मेल के किश्तवाड़ जिले से संबंध की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ जिले से एक ईमेल भेजे जाने की जानकारी मिली थी और पुलिस इस दिशा में काम कर रही है। खोड़ा ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किश्तवाड़ के एक साइबर कैफे से हरकतउलजिहादी 2011 ऐट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम से एक ईमेल भेजा गया। इस गुट ने बुधवार को दिल्ली में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी । हुजी के ई-मेल के मुताबिक, हम दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। हमारी मांग है कि अफजल गुरु की मौत की सजा को फौरन वापस लिया जाए नहीं तो हम देश के उच्चतम न्यायालय और अन्य उच्च न्यायालयों को निशाना बनाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाई कोर्ट, किश्तवाड़, ब्लास्ट, ईमेल