यह ख़बर 28 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बीजेपी नेता विजय जॉली ने शोमा चौधरी के घर पर कालिख पोती

नई दिल्ली:

तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर पत्रिका की प्रबंध संपादक पद से इस्तीफा देने वाली शोमा चौधरी के घर पर बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है।

दरअसल, बीजेपी के नेता विजय जॉली पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शोमा के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे और कुछ ही देर में बीजेपी नेता जॉली ने शोमा चौधरी के घर पर काली स्याही पोत दी। इतना ही नहीं शोमा चौधरी के नेम प्लेट पर इन लोगों ने 'आरोपी’ भी लिख दिया।

इससे पहले विजय जॉली की इस हरकत पर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली बीजेपी प्रभारी नितिन गडकरी ने एनडीटीवी इंडिया से कहा है कि अगर विजय जॉली ने गलत किया तो कार्रवाई होगी। नितिन गडकरी ने कहा कि यह बीजेपी का प्रायोजित कार्यक्रिम नहीं था। यह उन लोगों की व्यक्तिगत प्रतिक्रिया थी।

 विजय जॉली ने शोमा चौधरी के घर जिस तरह की हरकत की है, वह कानून के हिसाब से अपराध है।

दिल्ली प्रीवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट 2007 के मुताबिक, अगर कोई स्याही, चॉक, पेंट या किसी और ढंग से किसी संपत्ति की शक्ल बिगाड़ता है तो उसे सालभर तक की सजा, 50000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों एक साथ हो सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली पुलिस का कहना है इस मामले में कोई शिकायत मिली तो वह कार्रवाई करेगी।