विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

बीजेपी की तमिलनाडु में विस्तार की योजना, अमित शाह करेंगे दौरा

बीजेपी की तमिलनाडु में विस्तार की योजना, अमित शाह करेंगे दौरा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: द्रविड़ दलों के विकल्प के तौर पर अपने को पेश करने के इरादे से बीजेपी ने तमिलनाडु में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विस्तार की महत्वपूर्ण योजना बनाई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जल्द ही राज्य के दौरे पर जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में पिछले करीब 50 वर्षों से कोई द्रविड़ पार्टी ही सत्ता में निर्वाचित होती रही है। अमित शाह की तमिलनाडु यात्रा की तरीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन राज्य के दौरे के दौरान वह मतदाताओं के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे और उनका विशेष जोर दलितों पर होगा।

बीजेपी के महासचिव और तमिलनाडु मामलों के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने बताया, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तमिलनाडु की यात्रा पर जा रहे हैं और वह अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से मिलेंगे। उनका राज्य के दौरे पर जाने का कार्यक्रम है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या अमित शाह ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाएंगे, राव ने कहा, जब मैं कहता हूं कि संपर्क कार्यक्रम है, तब यह केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, हमारा नियमित संपर्क कार्यक्रम होगा, जिसका मकसद लोगों से यह जानना है कि क्या राज्य में कोई विकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य में इसकी काफी जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
बीजेपी की तमिलनाडु में विस्तार की योजना, अमित शाह करेंगे दौरा
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com