भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के स्वागत के दौरान, ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पाइंट पर कथित तौर पर बीजेपी के कार्यकर्ता ने महिला सिपाही से छेड़छाड़ की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों फौरन आरोपी को हिरासत में ले लिया. बीजेपी के कार्यकर्ता को हिरासत में लिए जाने खबर मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता भड़क गए और उनकी पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई. कुछ मीडियाकर्मी जो न्यूज को कवर कर रहे थे उनके साथ भी भाजपा कार्यकर्ताओं बदसलूकी की और उनका मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की ये नोकझोंक, ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पाइंट पर कथित तौर पर बीजेपी के कार्यकर्ता के महिला सिपाही से छेड़छाड़ किए जाने के बाद उस समय शुरू हुई जब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. बीजेपी के कार्यकर्ता दबंगई दिखाते सरेआम पुलिसवालों को धमकाते नजर आए और पुलिसकर्मी कहते नज़र आ रहे थे. सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा है. इस नोकझोंक को कवर कर रहे दो मीडियाकर्मी पर हमला बोल दिया और उनके मोबाइल फोन छीन लिया.
ग्रेटर नोएडा:बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत सम्मान समारोह के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बीजेपी कार्यकर्ता सोहेब ने एक महिला पुलिसकर्मी से की छेड़छाड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा pic.twitter.com/9y0Oe6SgTs
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) January 24, 2020
गौतम बुद्ध नगर की अपर पुलिस आयुक्त श्रीर्पणा गांगुली ने कहा, आगरा जनपद में आयोजित एक रैली में भाग लेने के लिए, एक पॉलिटिकल पार्टी के नेता आज ग्रेटर नोएडा होते हुए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी से शोहेब पुत्र तय्यब निवासी धौलाना नामक एक भाजपा कार्यकर्ता ने अश्लील हरकत की. उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर थाना बीटा-2 में आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि भाजपा जगह-जगह रैली का आयोजन कर जनता को इसके बारे में जानकारी दे रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनता में फैले भ्रम को दूर करने के लिए जेवर होते हुए आगरा के लिए निकल गए थे. उससे पहले वह ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा के लिए एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया. इसी कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता द्वारा महिला सिपाही से छेड़छाड़ की गई. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा के सफर के दौरान इस दौरान गौतमबुद्घनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, सपा से भाजपा में शामिल हुए सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, कैप्टन विकास गुप्ता और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम समेत कई नेता भी वहां पर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए मौजूद थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं