नई दिल्ली:
कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि 2014 के आम चुनाव बाद यह पार्टी विपक्ष में बैठने की हैट्रिक बनाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा, "एक जिम्मेदार विपक्ष के अभाव से हम हतप्रभ हैं। वे जो नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं, इतिहास उसका मूल्यांकन करेगा।"
उन्होंने कहा, "हमें डर है कि भाजपा विपक्ष में बैठने की हैट्रिक बनाएगी, क्योंकि उनका न तो कोई सामूहिक लक्ष्य है और न उनमें एकजुटता है।"
कांग्रेस की प्रवक्ता ने पिछले नौ वर्षों के दौरान कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने जिन योजनाओं को गिनाया उनमें ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, किसानों के लिए कर्ज बढ़ाना आदि शामिल थे।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा, "एक जिम्मेदार विपक्ष के अभाव से हम हतप्रभ हैं। वे जो नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं, इतिहास उसका मूल्यांकन करेगा।"
उन्होंने कहा, "हमें डर है कि भाजपा विपक्ष में बैठने की हैट्रिक बनाएगी, क्योंकि उनका न तो कोई सामूहिक लक्ष्य है और न उनमें एकजुटता है।"
कांग्रेस की प्रवक्ता ने पिछले नौ वर्षों के दौरान कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने जिन योजनाओं को गिनाया उनमें ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, किसानों के लिए कर्ज बढ़ाना आदि शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं