प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है, चुनाव होने दें' : MCD चुनाव पर केजरीवाल का आग्रह

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि बीजेपी दिल्ली के MCD चुनावों को टालना चाहती है.

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि बीजेपी दिल्ली के MCD चुनावों को टालना चाहती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने एक प्रेस इनविटेशन भेजा कि आज शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. केंद्र सरकार ने 4 बजे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं. चुनाव की घोषणा न की जाए.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि MCD को एक करना तो बहाना है. मकसद चुनाव टालने का है. बीजेपी को लग रहा था कि अगर दिल्ली में अभी चुनाव होगा तो आम आदमी पार्टी की लहर है, बीजेपी चुनाव हार जाएगी. अगर हम चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव रद्द कराते हैं, इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है और देश कमजोर होता है. मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव रद्द मत कराइए.

Video: पंजाब में आप की 'आंधी' में कई दिग्गज हारे, केजरीवाल का बढ़ा कद; शरद शर्मा की रिपोर्ट


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com