बीजेपी ने कांग्रेस के भारत बंद के बाद डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सफाई दी है
नई दिल्ली:
कांग्रेस के सोमवार को ‘भारत बंद’ के दौरान दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया. दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न पेट्रोल पंपों के सामने प्रदर्शन किया और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को लेकर बैलगाड़ी पर बने स्टेज के जरिए केंद्र सरकार को घेरा था. बीजेपी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के इस बंद को पूरी तरह से विफल करार दिया. बीजेपी ने कहा कि विपक्षी दलों के भारत बंद से देश की जनता को परेशान करने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. पेट्रोल और डीजल के दाम नई ऊंचाई पर पहुंचने के बीच यह मुलाकात हुई है. उधर बीजेपी ने अपने ट्वीट हैंडल से पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर दो ट्वीट किए जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को बहुत ट्रोल किया.
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, देश में पहली बार पेट्रोल 90 रुपये के पार
बीजेपी ने ट्वीट करके कहा डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच!
अनशन का 18 वां दिन: हार्दिक पटेल बोले, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री वसूली केंद्र' रखे तो कैसा रहेगा
इस पर लोगों ने बीजेपी के इस ट्वीट को बहुत ट्रोल किया. विश्वजीत कुमार ने कहा कि 72.83 का ग्राफ 56.71 से छोटा कैसे हो गया कोई समझएगा.
अमित मिश्रा ने कहा, देश की जनता को अपनी गलती का एहसास है. अब देश की जनता यह गलती दोबारा नहीं करेगी
नितिन गडकरी बोले, अगर ऐसा हुआ तो 50 रुपये में डीजल और 55 रुपये में मिलेगा पेट्रोल
शशंक गोयल ने ट्वीट करके बताया है कि सही ग्राफ ऐसा है और इसे ऐसे दिखाना चाहिए
प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वाह क्या बात है! क्या पकड़ है आप लोगो की अर्थशास्त्र में मानना पड़ेगा।
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल, डीजल कीमतों में 2 रुपये की कमी
बीजेपी के दामों में बढ़ोतरी का सच बताया. इस ट्वीट के साथ बीजेपी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें बताया है कि मई 2004 से मई 2009 तक तेल के दामों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं 2009 से 2014 तक 75.8 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन मई 2014 से 10 सितंबर 2018 तक पेट्रोल के दामों पर सिर्फ 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. लेकिन इस फोटो में पेट्रोल के दाम 80.73 तक पहुंचने के बाद भी उसे 71.41 रुपये प्रति लीटर से नीचे दिखाया है. जिसके बाद लोगों ने ट्वीट को ट्रोल किया है.
नीतिश ने ट्वीट कर कहा है कि 33 से बढ़ कर 40 हुआ फिर और बढ़कर 71 हुआ फिर घटकर 80 हो गया
डॉलर के मुक़ाबले रुपया क्यों गिरता जा रहा है?
आकाश बनर्जी ने कहा कि मेरा कंप्यूटर क्रैश हो जाएगा
शेखर ने ट्वीट करके कहा है कि कौन चलाता है यह हैंडल? पढ़े-लिखे लोगों को भाजपा में भर्ती कीजिए, अनपढ़ लोगों को मत दो पार्टी चलाने
VIDEO: डॉलर के मुक़ाबले रुपया क्यों गिरता जा रहा है?
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, देश में पहली बार पेट्रोल 90 रुपये के पार
बीजेपी ने ट्वीट करके कहा डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच!
डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच! pic.twitter.com/zwdK27OLq5
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
अनशन का 18 वां दिन: हार्दिक पटेल बोले, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री वसूली केंद्र' रखे तो कैसा रहेगा
इस पर लोगों ने बीजेपी के इस ट्वीट को बहुत ट्रोल किया. विश्वजीत कुमार ने कहा कि 72.83 का ग्राफ 56.71 से छोटा कैसे हो गया कोई समझएगा.
72.83 का ग्राफ 56.71 से छोटा कैसे हो गया कोई समझएगा
— vishwajeet kumar (@vishwa249_kumar) September 10, 2018
अमित मिश्रा ने कहा, देश की जनता को अपनी गलती का एहसास है. अब देश की जनता यह गलती दोबारा नहीं करेगी
देश की जनता को अपनी गलती का एहसास है...
— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 10, 2018
अब देश की जनता यह गलती दोबारा नहीं करेगी.. pic.twitter.com/8F03zXrM6A
नितिन गडकरी बोले, अगर ऐसा हुआ तो 50 रुपये में डीजल और 55 रुपये में मिलेगा पेट्रोल
शशंक गोयल ने ट्वीट करके बताया है कि सही ग्राफ ऐसा है और इसे ऐसे दिखाना चाहिए
सही ग्राफ ऐसा दिखाना चाहिए pic.twitter.com/0RacAdv39y
— Shashank Goyal (@ShashankGoyal01) September 10, 2018
प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वाह क्या बात है! क्या पकड़ है आप लोगो की अर्थशास्त्र में मानना पड़ेगा।
@sureshpprabhu @narendramodi @AmitShah @arunjaitley वाह क्या बात है!!! क्या पकड़ है आप लोगो की अर्थशास्त्र में मानना पड़ेगा।।।।
— pradeep gupta (@iamprady17) September 10, 2018
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल, डीजल कीमतों में 2 रुपये की कमी
बीजेपी के दामों में बढ़ोतरी का सच बताया. इस ट्वीट के साथ बीजेपी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें बताया है कि मई 2004 से मई 2009 तक तेल के दामों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं 2009 से 2014 तक 75.8 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन मई 2014 से 10 सितंबर 2018 तक पेट्रोल के दामों पर सिर्फ 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. लेकिन इस फोटो में पेट्रोल के दाम 80.73 तक पहुंचने के बाद भी उसे 71.41 रुपये प्रति लीटर से नीचे दिखाया है. जिसके बाद लोगों ने ट्वीट को ट्रोल किया है.
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सच! pic.twitter.com/Lw2kT764rT
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
नीतिश ने ट्वीट कर कहा है कि 33 से बढ़ कर 40 हुआ फिर और बढ़कर 71 हुआ फिर घटकर 80 हो गया
33 से बढ़ कर 40 हुआ फिर और बढ़कर 71 हुआ फिर घटकर 80 हो गया
— Nitish (@NitishAAP) September 10, 2018
डॉलर के मुक़ाबले रुपया क्यों गिरता जा रहा है?
आकाश बनर्जी ने कहा कि मेरा कंप्यूटर क्रैश हो जाएगा
Computer will crash
— Akash Banerjee (@akashbanerjee) September 10, 2018
शेखर ने ट्वीट करके कहा है कि कौन चलाता है यह हैंडल? पढ़े-लिखे लोगों को भाजपा में भर्ती कीजिए, अनपढ़ लोगों को मत दो पार्टी चलाने
कौन चलाता है यह handle? पढ़े-लिखे लोगों को भाजपा में भर्ती कीजिए, अनपढ लोगों को मत दो पार्टी चलाने
— Shekhar Gawade (@shekhargawade) September 10, 2018
VIDEO: डॉलर के मुक़ाबले रुपया क्यों गिरता जा रहा है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं