विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

अरुणाचल प्रदेश की पेमा खांडू सरकार में शामिल होगी बीजेपी

अरुणाचल प्रदेश की पेमा खांडू सरकार में शामिल होगी बीजेपी
पार्टी महासचिव राम माधव इटानगर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे
  • अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के 11 विधायक हैं
  • अब तक पीपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही थी पार्टी
  • इटानगर में आज इस संबंध में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अरुणाचल प्रदेश की पेमा खांडू सरकार में शामिल होने का फैसला किया.

राज्य में बीजेपी के 11 विधायक हैं और वह अब तक पीपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही थी. हालांकि अब पार्टी आलाकमान ने खांडू सरकार का हिस्सा बनने को हरी झंडी दे दी. इसके साथ ही अरुणाचल 14वां राज्य हो जाएगा जहां बीजेपी सरकार में है.

पार्टी महासचिव राम माधव और अरुण सिंह आज इटानगर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां मंत्रालयों के बंटवारे पर फैसला होने की उम्मीद है.

पिछले महीने खांडू के साथ 43 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए थे. राज्य के 60 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक थें, लेकिन इसके बाद कांग्रेस के साथ पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ही बचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुणाचल प्रदेश, बीजेपी, पेमा खांडू, पीपीए, राम माधव, Arunachal Pradesh, BJP, Pema Khandu, Ram Madhav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com