
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम (फाइल फोटो)
मुंबई:
रिश्वतखोरी से जुड़े अपने एक ट्वीट पर पैदा हुए विवाद में फंसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के समर्थन में आकर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा का ‘घटिया करतूत विभाग’ (डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट) इस कलाकार को इसलिए निशाना बना रहा है क्योंकि उन्होंने नगर निकाय में कथित भ्रष्टाचार के बारे में बोलने की हिम्मत दिखाई.
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा, ‘भाजपा में एक ‘घटिया करतूत विभाग’ है जो किसी की ओर से पार्टी पर अंगुली उठाने पर हरकत में आ जाता है. बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने की हिम्मत दिखाने वाले शर्मा के साथ यही हो रहा है.’
पूर्व सांसद ने कहा कि वह शर्मा की ओर से किए गए नियमों के कथित उल्लंघन का समर्थन नहीं कर रहे, लेकिन शर्मा को ‘भाजपा की ओर से परेशान किया जा रहा है.’
निरूपम ने कहा, ‘यदि उन्होंने (शर्मा ने) कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन मैं उस तरीके को उजागर करना करना चाहता हूं जिससे भाजपा का घटिया करतूत विभाग उन्हें परेशान कर रहा है.’
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए निरूपम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को शर्मा के कथित उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके अपने दफ्तर और कई सरकारी भवनों का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा, ‘भाजपा में एक ‘घटिया करतूत विभाग’ है जो किसी की ओर से पार्टी पर अंगुली उठाने पर हरकत में आ जाता है. बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने की हिम्मत दिखाने वाले शर्मा के साथ यही हो रहा है.’
पूर्व सांसद ने कहा कि वह शर्मा की ओर से किए गए नियमों के कथित उल्लंघन का समर्थन नहीं कर रहे, लेकिन शर्मा को ‘भाजपा की ओर से परेशान किया जा रहा है.’
निरूपम ने कहा, ‘यदि उन्होंने (शर्मा ने) कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन मैं उस तरीके को उजागर करना करना चाहता हूं जिससे भाजपा का घटिया करतूत विभाग उन्हें परेशान कर रहा है.’
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए निरूपम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को शर्मा के कथित उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके अपने दफ्तर और कई सरकारी भवनों का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल शर्मा, बीएमसी, रिश्वत, घटिया करतूत विभाग, डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट, बृहन्नमुंबई नगर निगम, संजय निरूपम, Kapil Sharma, BMC, Kapil Sharma Bribe, Dirty Tricks Dept, Sanjay Nirupam