विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

पंजाब चुनाव : बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने गुरुवार को 27 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी.

पंजाब चुनाव : बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
अमरिंदर सिंह ने भी 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है
नई दिल्ली:

आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को 27 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला को फगवाड़ा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. ज्ञात हो कि पंजाब में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह  (Amrinder Singh) के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की अध्यक्षता वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. सीटों के बंटवारे के मुताबिक, राज्य विधानसभा की 117 सीटों में से बीजेपी 65 और पीएलसी 37 सीटों से चुनाव लड़ेगी, जबकि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को 15 सीटें दी गयी हैं.

पंजाब सरकार मुझे चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास कर रही: मजीठिया

बीजेपी पंजाब के लिए 34 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर चुकी है. इस प्रकार बीजेपी 65 में से 61 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी की पहली सूची में किसान परिवारों के 12 नेताओं, 13 सिखों और आठ दलितों को टिकट दिया गया था. पार्टी की इस सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. भोआ से सीमा कुमारी, अटारी से बलविंदर कौर और बलुआना से वंदना सागवान को टिकट दिया गया है.

पार्टी ने गुरदासपुर से परमिंदर सिंह गिल, बटाला से फतेह सिंह बाजवा, डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह कहलों, मजीठा से प्रदीप सिंह भुल्लर, अमृतसर पश्चिम से अमित वाल्मीकि, शाहकोट से नरिंदर पाल सिंह चंडी, करतारपुर से सुरिंदर महे, जालंधर कैंट से सरबजीत सिंह मक्कड़, आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा, रूपनगर से इकबाल सिंह लालपुरा और चमकौर साहिब से दर्शन सिंह शिवजोत को उम्मीदवार बनाया है.

पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि वह मात्र तीन सीट ही जीत सकी थी. वर्तमान में उसके दो ही विधायक हैं, क्योंकि एक सीट पर उपचुनाव में उसके उम्मीदवार को पराजय का मुंह देखना पड़ा था.

पंजाब के अमृतसर ईस्ट सीट पर नवजोत सिद्धू की अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से होगी टक्‍कर

अमरिंदर सिंह ने भी 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह को नकोदर से प्रत्याशी बनाया गया है. अमरिंदर खुद पटियाला शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Punjab Election 2022 : अमृतसर ईस्ट सीट पर नवजोत सिद्धू की अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से होगी टक्‍कर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com