विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2011

आतंकी हमले में पाक का हाथ तो नहीं : भाजपा

नई दिल्ली: मुंबई में बुधवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा ने कहा कि भारत के विरुद्ध आतंकी युद्ध अभी भी जारी है और सरकार को चाहिए कि वह इससे सख्ती से निपटे। उसने इस बात की जांच करने की मांग कि कहीं इसमें पाकिस्तान का हाथ तो नहीं है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने कहा, हम इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भारत विरोधी ताकतों की ओर से मुंबई पर यह जानबूझ कर किया गया हमला है। उन्होंने कहा कि इस हमले ने साबित कर दिया है कि भारत पर आतंकी हमला जारी है और हमें इस बात की तहकीकात करने की जरूरत है कि कहीं इसके तार पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े हैं। आतंकवाद के विरूद्ध कड़े संकेत देने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे हमले रोकने के लिए उचित रणनीति अपनानी चाहिए। जावेडकर ने कहा कि 26/11 हमले के बाद सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए बड़ी मशीनरी खड़ी की थी लेकिन इस हमले से साबित हो गया है कि उसे चीजों की पकड़ नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आतंकियों के खिलाफ सुनाई गई मौत की सजाओं की तामील नहीं होने से उन्हें ऐसे हमले करने की शह मिल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, मुंबई, धमाका, पाकिस्तान, आतंक, BJP, Mumbai, Attack, Pak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com